नई दिल्ली. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठा-पटक तेज हो गईं हैं. यूपी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने रीता बहुगुणा पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘दगाबाज’ तक करार दे दिया है.
‘कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा असर’
राज बब्बर ने कहा है कि रीता के जाने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं होगा, उनके भाई भी उत्तराखंड में भी बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि रीता लगातार पाला बदलने के लिए मशहूर रही हैं. ये अब तक चार या पांच बार पार्टी बदल चुकी हैं और अगले चुनाव में वह बीजेपी को छोड़ किसी और पार्टी में शामिल हो जाएंगी.
‘कांग्रेस के साथ दगाबाजी कर गईं रीता’
रीता बहुगुणा के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए ‘खून की दलाली’ वाले बयान पर राज बब्बर ने कहा कि दरअसल उन लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की बात का मतलब नहीं समझा. राहुल की बात की संवेदना को कोई समझ नहीं पाया है. राज ने उल्टे रीता बहुगुणा पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें दो बार उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया तब भी वह कांग्रेस के साथ दगाबाजी कर गईं.
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने आज अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी बीजेपी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे थे. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की तरफ से दिए गए खून की दलाली वाले बयान से आहत है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रशांत किशोर चुनाव के मैनजेर हो सकते है, डायरेक्टर नहीं.