Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • DMK चीफ करुणानिधि ने एम के स्टालिन को बनाया अपना उत्तराधिकारी

DMK चीफ करुणानिधि ने एम के स्टालिन को बनाया अपना उत्तराधिकारी

तमिलनाडु में डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने आखिरकार अपने सियासी उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने बेटे एम के स्टालिन को ही पार्टी का अगला उत्तराधिकारी बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस घोषणा का यह मतलब नहीं है कि वो सन्यास ले रहे हैं.

Advertisement
  • October 20, 2016 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. तमिलनाडु में डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने आखिरकार अपने सियासी उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने बेटे एम के स्टालिन को ही पार्टी का अगला उत्तराधिकारी बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस घोषणा का यह मतलब नहीं है कि वो सन्यास ले रहे हैं.
 
करुणानिधि ने उत्तराधिकारी की घोषणा करते हुए कहा कि स्टालिन पार्टी का काम काफी मेहनत के साथ करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया कि स्टालिन ही आगे कमान संभालेंगे.
 
बता दें कि करुणानिधि की बढ़ती उम्र के साथ-साथ यह मुद्दा भी कई बार उठ चुका है कि पार्टी का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा. इससे पहले भी उनके बड़े बेटे अलागिरी के नाराज होने की खबरें आई थी.
 
अलागिरी ने पार्टी में स्टालिन के बढ़ते कद को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद से ही यह मुद्दा गरमा गया था कि पार्टी का अगला मुखिया कौन होगा, लेकिन करुणानिधि के ऐलान के बाद यह मुद्दा सुलझता हुआ नजर आ रहा है.

Tags

Advertisement