लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. यूपी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने आज अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी बीजेपी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि वह राहुल गाँधी की तरफ से दिए गए खून की दलाली वाले बयान से आहत है. उन्होंने ये भी कहा,’ प्रशांत किशोर चुनाव के मैनजेर हो सकते है, डायरेक्टर नहीं.’
रीता ने अखिलेश यादव और मायावती पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि SP और BSP इन दोनों पार्टियों ने यूपी को लूटकर बर्बाद कर दिया हैं. राज्य की जनता को इन दोनों पार्टियों से मुक्ति मिलनी चाहिए.
रीता इस समय यूपी विधान सभा में लखनऊ कैंट सीट से विधायक है. वह इससे पहले यूपी में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी है. कुछ महीने पहले ही उनसे अध्यक्ष पद छीनकर राजब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इससे पहले उनके भाई व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.