Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • परिवार में कलह सुलझाने के लिए मुलायम ने अब शाही इमाम को बुलाया!

परिवार में कलह सुलझाने के लिए मुलायम ने अब शाही इमाम को बुलाया!

समाजवादी पार्टी में जारी खीचतान के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस झगड़े को सुलझाने के लिए दिल्ली से एक खास इंसान को बुलाया हैं.

Advertisement
  • October 20, 2016 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में जारी खीचतान के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस झगड़े को सुलझाने के लिए दिल्ली से एक खास इंसान को बुलाया हैं.
 
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ‘अहमद बुखारी’ इन दिनों लखनऊ में डेरा डाले हुए है. माना जा रहा है कि बुखारी, मुलायम सिंह यादव के कहने पर दिल्ली से लखनऊ आये है.
 
उन्होंने लखनऊ में मुलायम, शिवपाल और अखिलेश यादव से अलग-अलग मुलाकात कर जारी गतिरोधों को खत्म करने के लिए कहा हैं. उन्होंने कहा की हाल ही में घटित हुई घटनाओं के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल में गिरावट आयी हैं.
 
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 नवम्बर से प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे गौरतलब है कि इससे पहले ये कार्यक्रम 3 अक्टूबर से शुरू होने थे लेकिन पार्टी में जारी आंतरिक गतिरोधों के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे.
 
वैसे बुखारी की तरफ से किये जा रहे प्रयासों से कुछ भी सही होते नहीं दिख रहा है. हाल ही में पार्टी के युवा मोर्चा के सदस्यों ने पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होने से मना कर दिया था. 

Tags

Advertisement