सूरत. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात में अपनी रैली पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने शाह की तुलना ‘जनरल डायर’ से की. इस मौके पर उन्होंने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘देशभक्त’ बताया.
इस मौके पर केजरीवाल ने पटेल समुदाय को भी लुभाने का प्रयास किया. उन्होंने पूछा कि पाटीदार अमानत आंदोलन के कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने का आदेश किसने जारी किया था?
वह अमित शाह थे जिनके कहने पर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोलिया चलायी थी. गौरतलब है कि पुलिस फायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गयी थी.
केजरीवाल इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस पति-पत्नी की तरह है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता अहमद पटेल मिल कर काम करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के लोग विधान सभा में बैठेंगे न की कांग्रेस और बीजेपी के.