नई दिल्ली. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जनता परिवार बिहार से ही नहीं बल्कि देश से बीजेपी को खत्म कर देगी. इंडिया न्यूज के एडिटर-इन -चीफ दीपक चौरसिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और सीटों का मसला आसानी से सुलझा लिया जाएगा.
नई दिल्ली. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जनता परिवार बिहार से ही नहीं बल्कि देश से बीजेपी को खत्म कर देगी. इंडिया न्यूज के एडिटर-इन -चीफ दीपक चौरसिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और सीटों का मसला आसानी से सुलझा लिया जाएगा. पीएम मोदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मोदी अपने पिछले जन्म के अच्छे कामों की वजह से पीएम बन गए.’
लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से झूठे वादे करके सत्ता पाई है. लोगों ने 15 लाख रुपए मिलने के चक्कर में उन्हें वोट कर दिया और जब काला धन वापस लाने की बात आई तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे जुमला बता दिया. लालू ने कहा कि बिहार में मुकाबला सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक ताकतों के बीच होगा. (वीडियो में देखिए लालू का पूरा इंटरव्यू..)