अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी के एक और विधायक गुलाब सिंह को दिल्ली पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. गुलाब सिंह पार्टी के गुजरात मामलों के सह-प्रभारी भी हैं.
गुलाब सिंह पर जबरन धन वसूली का आरोप था जिसके सम्बन्ध में दिल्ली के एक पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज था. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि गुलाब सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
जिसके कारण दिल्ली पुलिस ने अदालत से उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने का आग्रह किया था. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
गुलाब सिंह इस समय गुजरात में है. गैरजमानती वारंट की सूचना मिलते ही उन्होंने गुजरात में सूरत के उमरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
सरेंडर की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक टीम गुजरात के लिए रवाना हो गयी हैं. इससे पहले अरविंन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके वारंट के जारी होने की टाइमिंग पर सवाल उठाये थे. गुलाब सिंह दिल्ली की मटियाला विधान सभा सीट से AAP विधायक हैं.