नई दिल्ली. सीनियर ऐडवोकेट राम जेठमलानी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के पद पर के वी चौधरी की नियुक्ति की आलोचना की है. नाराज जेठमलानी ने चौधरी के नाम पर पहले ही असंतोष जाहिर किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस सिलसिले में चिट्ठी भी लिखी थी.
सोमवार को जैसे ही इन नियुक्तियों की घोषणा हुई जेठमलानी ने PM मोदी को लिखा, ‘आप के लिए मेरा कम होता सम्मान आज समाप्त हो गया.’ CBDT के पूर्व प्रमुख के वी चौधरी को CVC और सूचना आयुक्त विजय शर्मा को CIC बनाए जाने की सोमवार को घोषणा की गई. ये पद नौ महीने से खाली पड़े थे और सरकार को इसके लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंडियन बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक टी एम भसीन को सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की सिफारिश के हफ्ते भर बाद राष्ट्रपति मुखर्जी ने आज इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी. चौधरी की नियुक्ति के साथ ही सरकार ने 1964 से चली आ रही परंपरा को पलटते हुए पहली बार किसी IAS को ऐंटी करप्शन वॉचडॉग का मुखिया बनाया है. इसी साल CVC की शुरुआत हुई थी.
IANS से भी इनपुट
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…