सर्जिकल स्ट्राइक से हमें कोई लेना-देना नहीं, उरी हमले पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता: फारुख अब्दुल्ला

कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. अब्दुल्ला ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से उनका कोई लेना-देना नहीं है. भारत और पाकिस्तान मिलकर समाधान निकालें.

Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक से हमें कोई लेना-देना नहीं, उरी हमले पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता: फारुख अब्दुल्ला

Admin

  • October 14, 2016 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. अब्दुल्ला ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से उनका कोई लेना-देना नहीं है. भारत और पाकिस्तान मिलकर समाधान निकालें.
 
फारुख अब्दुल्ला ने उरी हमले पर बोलने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे उरी हमले पर कुछ नहीं बोलना है. युद्ध किसी मसले का हल नहीं है. हम सिर्फ शांति चाहते हैं. सियासी समाधान से ही आतंकवाद खत्म होगा.’
 
बातचीत ही एकमात्र तरीका
अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि वाजपेयी ने क्या कहा था कि हम अपना पड़ोसी नहीं बदल सकते इसलिए हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है. 
 
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री से घाटी के लोगों से बातचीत करके अमन बहाल करने की कोशिश करने के लिए कहा था.

Tags

Advertisement