नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के बाद चौतरफा विरोध झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर अब गुजरात में लगे पोस्टरों में पाकिस्तान का हीरो बताया गया है. इन पोस्टरों में केजरीवाल की तस्वीर आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी, आतंकी हाफिज सईद और ओसामा बिन लादने के साथ लगाई गई है.
सूरत के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगे देखे गए हैं. वहीं, अहमदाबाद में भी कुछ पोस्टर लगे हैं, जिनमें लोगों से केजरीवाल से सावधान रहने की अपील की गई है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल की 16 अक्टूबर को सूरत में रैली होने वाली है. ये पोस्टर उसी के विरोध में लगाए गए हैं. आज केजरीवाल अहमदाबाद जा रहे हैं.
हार्दिक पटेल से मिला सकते हैं हाथ
इसके अलावा ‘आप’ कार्यकर्ताओं का कहना है कि केजरीवाल की रैली के कई पोस्टरों को भी हटाया गया है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पंजाब और गोवा की तरह ही आप पार्टी यहां भी अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी हुई है.
कयास यह भी हैं कि केजरीवाल इस दौरान पाटीदार आरक्षण आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल से हाथ मिला सकते हैं. केजरीवाल की उनके किसी समर्थक से मुलाकात हो सकती है.