बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि अपने राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अभी तक किसी भी अन्य पार्टी से संपर्क नहीं किया है. नवजोत ने कहा, 'मैंने अभी तक किसी भी पार्टी से संपर्क नहीं किया है. जल्द ही फैसला लिया जाएगा.'
I have not approached any other party till now, will decide further course of action soon: Navjot Kaur Sidhu after resigning from BJP pic.twitter.com/z0fWbjWy5l
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016