‘खून की दलाली’ बयान पर बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें, कोर्ट में शिकायत दायर

राहुल गाँधी की मुश्किलें उनके दिए गए 'खून की दलाली' वाले बयान पर बढ़ सकती हैं. चंदौली के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उनके खिलाफ इस बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं.

Advertisement
‘खून की दलाली’ बयान पर बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें, कोर्ट में शिकायत दायर

Admin

  • October 8, 2016 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. राहुल गाँधी की मुश्किलें उनके दिए गए ‘खून की दलाली’ वाले बयान पर बढ़ सकती हैं. चंदौली के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उनके खिलाफ इस बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
चंदौली के स्थानीय वकील सदानंद सिंह ने राहुल गाँधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान से उन्हें और देश की जनता को आघात पहुंचा है. इस मामले के सुनवाई के लिए अदालत ने 25 अक्टूबर की तारीख तय की हैं. शिकायत में कहा गया है कि राहुल गाँधी पीएम मोदी पर गलत आरोप लगा रहे है कि वो जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं.
 
सदानंद सिंह ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि राहुल ने ये बयान सोच-समझ कर प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुचाने के लिए दिया है. उनके इस बयान से मुझे आघात पहुंचा  है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मसीहा और अपना गुरु बताया हैं. गौरतलब है कि बीजेपी के कई बड़े नेताओ के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी  राहुल गाँधी के इस बयान की निंदा की थी.

Tags

Advertisement