Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • संजय निरुपम को गैंगस्टर रवि पुजारी की धमकी, पत्नी ने लगाई पीएम से गुहार

संजय निरुपम को गैंगस्टर रवि पुजारी की धमकी, पत्नी ने लगाई पीएम से गुहार

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी ने धमकी दी है. उनके अनुसार, पुजारी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर उनसे माफी मांगने के लिए कहा है.

Advertisement
  • October 8, 2016 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी ने धमकी दी है. उनके अनुसार, पुजारी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर उनसे माफी मांगने के लिए कहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
संजय निरुपम ने बताया, ‘पुजारी ने 5 अक्टूबर को दिन में सवा ग्यारह बजे के करीब एक विदेशी नंबर से मेरे घर के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया. उसने धमकी दी कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर माफी नहीं मांगी तो इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ इस मामले में उन्होंने वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सर्जिकल स्ट्राइक्स पर दिए गए अपने बयान की वजह से वह लगातार सोशल मीडिया के निशाने पर भी हैं.
 
संजय की पत्नी गीता निरुपम ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि वह भारत में बहुत असुरक्षित महसूस कर रही हैं. प्रधानमंत्री उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें. उन्होंने ने ये भी कहा कि न केवल उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही है बल्कि फ़ोन करके भी उनके ऊपर अश्लील टिप्पणी की जा रही है.  

Tags

Advertisement