नई दिल्ली. कुछ समय पर केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सुर फिर बदल गए हैं. इस बार उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर केंद्र सरकार का पक्ष लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया बयान की निंदा की.
केजरीवाल ने राहुल गांधी के यूपी में दिए बयान को गलत बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी के बयान की निंदा करता हूं जो उन्होंने जवानों को लेकर दिया. ये वह मसला है जिस पर हम सभी को साथ रहने की जरूरत है. इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इस समय पर हम सबको सेना के साथ खड़ा होना होगा.’
क्या कहा राहुल ने
इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर कहा था, ‘जो हमारे जवान है, जिन्होंने अपना खून दिया है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो. उनकी आप दलाली कर रहे हो. ये बिल्कुल गलत है.’
राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी ने शर्मनाक कहा है. वहीं, कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी इस पर हैरानी जताई है. इससे पहले कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर केंद्र सरकार को सराहा था और इसके साबूत मांगने वाले बयानों से किनारा कर लिया था.
हालांकि, विवाद बढ़ने बाद शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करके सफाई भी दी. उन्होंने लिखा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक को मेरा पूरा समर्थन है. मैंने साफ कहा है, लेकिन सेना के राजनीतिक उपयोग का मैं समर्थन नहीं करता हूं.’