नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवानों के खून का दलाल कहा था, जिसके बाद अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी ने आज साबित कर दिया कि वह अपरिपक्व हैं.
बीजेपी ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि राहुल अपरिपक्व हैं, लेकिन आज उनके भाषण के बाद यह साबित भी हो गया कि वह कितने अपरिपक्व हैं.’
बता दें कि राहुल गांधी ने आज किसान यात्रा की समापन रैली में दिल्ली में कहा था कि जवानों के खून के पीछे मोदी छिपे हुए हैं वह जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि सरकार ने ढाई साल में पहला अच्छा काम किया है.