Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जय​ललिता की सेहत पर बढ़ा संस्पेस, तमिलनाडु के अगले सीएम की दौड़ में ये सबसे आगे

जय​ललिता की सेहत पर बढ़ा संस्पेस, तमिलनाडु के अगले सीएम की दौड़ में ये सबसे आगे

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता दो हफ्ते से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. कोर्ट उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करने तक का आदेश दे चुका है. अम्मा के समर्थकों को भी उनका इंतजार है. लेकिन, उनकी तबीयत को लेकर बने रहस्य के बाद सरकार के भविष्य को लेकर अनुमान लगने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
  • October 6, 2016 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता दो हफ्ते से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. कोर्ट उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करने तक का आदेश दे चुका है. अम्मा के समर्थकों को भी उनका इंतजार है. लेकिन, उनकी तबीयत को लेकर बने रहस्य के बाद सरकार के भविष्य को लेकर अनुमान लगने शुरू हो गए हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राज्य में सियासी हलकों के बीच जयललिता के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा बढ़ गई है. अनुमानों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा दक्षिण भारतीय अभिनेता अजीत कुमार के नाम की है. पार्टी एआईएडीएमके में दावा किया जा रहा है कि जय​ललिता ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर अजीत कुमार को चुन लिया था.  
 
​अजीत के साथ पनीरसेल्वम के नाम की भी संभावना थी. उन्होंने भ्रष्टाचार मामले में जयललिता के सीएम पद छोड़ने पर उनका प्रभार संभाला था. लेकिन, पनीरसेल्वम के उत्तराधिकारी बनने की संभावना को बिल्कुल नकार दिया गया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अपने उत्तराधिकारी को लेकर जयललिता ने अपनी वसीयत में लिखा हुआ है. इसके बारे में उनके करीबियों को भी अच्छी तरह पता है. 
 
अजित का सियासी अनुभव कम
वहीं, यह भी सुना जा रहा है कि जयललिता अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एक ऐसे शख्स को चाहती है जिसमें लोगों को आकर्षित करने का हुनर हो. ऐसे में पार्टी पनीरसेल्वम को लेकर निश्चिंत नहीं है. अजीत पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. 
 
हालांकि, अजीत को राजनीति का कम अनुभव होने के चलते एक और अनुमान भी लगाया जा रहा है. इसके तहत संभावना है कि कम अनुभव के चलते शुरुआत में सीएम पद की जिम्मेदारी पनीरसेल्वम को दी जाए और पद में अजीत कुर्सी संभालें. फिलहाल जयललिता की गैर मौजूदगी में उनकी सलाहकार शील बालकृष्णन कार्य संभाल रही हैं. 

Tags

Advertisement