नई दिल्ली. उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठने लगे हैं. पहले तो पाकिस्तान ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ ही नहीं तो अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं.
केजरीवाल ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है, ‘जिस तरह हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया उसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना को सैल्यूट करता हूं. सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. वह बसों में पत्रकारों को ले जा कर दिखा रहा है कि देखिए यहां भारतीय सेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘बीबीसी और सीएनएन वालों का भी यही कहना है कि भारतीय सेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया है. मैं मोदी जी से अपील करता हूं कि जिस तरह उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकियों को बेनकाब किया, उसी पाकिस्तान जिस प्रकार का झूठा प्रोपगैंडा कर रहा है उसे भी बेनकाब करें.’
इस वीडियो के बाद बीजेपी ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘केजरीवाल को सेना पर भरोसा नहीं है. वे पाकिस्तान को सवाल उठाने का मौका दिया है. वे भारतीय सेना का अपमान न करें.’