लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई हैं. वर्तमान में यूपी में सत्ता का सिंहासन संभाल रही समाजवादी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि साल 2012 की तरह ही 2017 में भी जनता का साथ मिले, यही वजह है कि पार्टी चुनाव से संबंधित अपना हर कदम बेहद सोच-समझ कर रख रही है.
इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पूर्व घोषित 14 उम्मीदवारों के टिकट काटकर उनकी जगह नए प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है. मुलायम ने जिन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के टिकट काटे हैं उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, रायबरेली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र भी शामिल हैं.
जानें किन्हें मिला टिकट
जनपद / विधानसभा क्षेत्र संख्या व नाम पूर्व घोषित प्रत्याशी का नाम संशोधित प्रत्याशी का नाम
1- सहारनपुर, 6-रामपुर मनिहार (सुरक्षित सीट) श्रीमती विमला राकेश श्री जसवीर बाल्मीकी
2- शामली 9-थाना भवन श्री किरनपाल कश्यप श्री शेर सिंह राणा
3- मुजफ्फरनगर 16-मीरापुर श्री मो0 इलियास श्री शहनवाज राणा
4- बिजनौर 17-नजीबाबाद श्री अबरार आलम अंसारी श्री तसलीम अहमद
5- मेरठ 44-सरधना श्री अतुल प्रधान श्री मैनपाल सिंह उर्फ पिन्टू राणा
47-मेरठ कैण्ट सरदार परविन्दर सिंह श्रीमती आरती अग्रवाल
48-मेरठ शहर श्री रफीक अंसारी श्री अय्यूब अंसारी
6- बुलन्दशहर 70-खुर्जा श्रीमती सुनीता चैहान श्री रवीन्द्र बाल्मीकी
7- हाथरस 78-हाथरस श्री राम नारायण काके श्री मूलचन्द्र जाटव
8- आगरा 91-फतेहपुर सीकरी श्री राजकुमार चाहर श्री श्रीनिवास शर्मा
92-खैरागढ़ श्री विनोद कुमार सिकरवार रानी पंक्षालिका सिंह
9- रायबरेली 184-जगदीशपुर (सुरक्षित सीट) श्री विजय कुमार पासी श्री अजीत प्रसाद
10- कानपुर देहात 207-सिकन्दरा श्री महेन्द्र कटियार श्रीमती सीमा सचान
11- ललितपुर 226-ललितपुर श्रीमती ज्योति लोधी श्री चन्द्र भूषण सिंह बुन्देला
12- कौशाम्बी 253-चायल श्री चन्द्रबलि सिंह पटेल श्री बालम द्विवेदी
13- मिर्जापुर 299-मड़िहान श्री रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल
14- वाराणसी 386-शिवपुर श्री अरविन्द कुमार मौर्य श्री अवधेश पाठक