Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • क्राइम की सबसे पेचीदा कहानियां इंडिया न्यूज पर, द मास्टरमाइंड !

क्राइम की सबसे पेचीदा कहानियां इंडिया न्यूज पर, द मास्टरमाइंड !

नई दिल्ली. क्राइम की दुनिया की सबसे पेचीदा कहानियों को लेकर इंडिया न्यूज़ का स्पेशल शो द मास्टरमाइंड शनिवार की रात से स्क्रीन पर आ रहा है. इंडिया न्यूज़ के क्राइम एडिटर रवि शर्मा इस शो को होस्ट करेंगे.

Advertisement
  • June 5, 2015 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. क्राइम की दुनिया की सबसे पेचीदा कहानियों को लेकर इंडिया न्यूज़ का स्पेशल शो द मास्टरमाइंड शनिवार की रात से स्क्रीन पर आ रहा है. इंडिया न्यूज़ के क्राइम एडिटर रवि शर्मा इस शो को होस्ट करेंगे.

इस शो की खासियत इसका प्रेंजेंटेशन और इसका पोस्ट प्रोडक्शन होगा जो टीवी समाचार के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं दिखा होगा. आधे घंटे के इस वीकली क्राइम शो में देश की सबसे दिलचस्प और उलझी हुई क्राइम की कहानियों को नाट्य रूपांतरण के जरिए सामने लाया जाएगा.

इंडिया न्यूज देश के टॉप 5 हिन्दी समाचार चैनलों में शुमार है और लोकप्रियता मापने के हर पैमाने पर चैनल लगातार आगे बढ़ रहा है. हाल के दिनों में चैनल पर अर्द्धसत्य, बेटियां और अभियान जैसे कार्यक्रम शुरू हुए हैं जिनमें देश के सामाजिक मुद्दों पर बात होती है.

Tags

Advertisement