Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मानहानि मामले में असम की अदालत में राहुल गांधी की पेशी आज

मानहानि मामले में असम की अदालत में राहुल गांधी की पेशी आज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मानहानि के एक मामले में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ्सम की एक अदालत में पेश होंगे. उनकी पेशी कामरूप जिले की मेट्रोपॉलिटन अदालत में होगी. बता दें मजिस्ट्रेट ने राहुल को 6 अगस्त को नोटिस जारी करके 29 सितम्बर को अदालत के सामने पेश होने को कहा था.

Advertisement
  • September 29, 2016 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुवाहाटी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मानहानि के एक मामले में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ्सम की एक अदालत में पेश होंगे. उनकी पेशी कामरूप जिले की मेट्रोपॉलिटन अदालत में होगी. बता दें मजिस्ट्रेट ने राहुल को 6 अगस्त को नोटिस जारी करके 29 सितम्बर को अदालत के सामने पेश होने को कहा था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि संघ के एक कार्यकर्ता ने राहुल के खिलाफ कामरूप जिले के सीजेएम की अदालत में आपराधिक मानहानि मामला दायर किया था. कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि बारपेटा सतरा में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाकर संगठन की छवि को खराब किया है. राहुल ने 12 दिसम्बर 2015 को ये आरोप लगाए थे.
 
राहुल की पेशी के बारे में कांग्रेस राज्य इकाई के प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी सुबह नौ बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे और 10:30 बजे कोर्ट में पेश होंगे. बाद में उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शाम को दिल्ली लौट जाएंगे.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement