Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी के रोड शो में हंगामा, एसपीजी कमांडो से भिड़े कांग्रेस नेता

राहुल गांधी के रोड शो में हंगामा, एसपीजी कमांडो से भिड़े कांग्रेस नेता

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बरेली में रोड शो के दौरान हंगामा हो गया. यहां तक की कांग्रेस नेता अमजद सलीम और एसपीजी कमांडो के बीच मारपीट हो गई. राहुल गांधी इस समय उत्तर प्रदेश में 'किसान यात्रा' पर निकले हुए हैं.

Advertisement
  • September 28, 2016 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बरेली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बरेली में रोड शो के दौरान हंगामा हो गया. यहां तक की कांग्रेस नेता अमजद सलीम और एसपीजी कमांडो के बीच मारपीट हो गई. राहुल गांधी इस समय उत्तर प्रदेश में ‘किसान यात्रा’ पर निकले हुए हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यूपी में कई क्षेत्रों में किसान यात्रा करने के बाद आज राहुल गांधी का बरेली में रोड शो था. इसी दौरान अचानक रोड शो में हंगामा होेने लगा. कांग्रेस नेता अमजद सलीम राहुल गांधी को माला पहनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन एसपीजी कमांडो उन्हें ऐसा करने से रोकने लगे.
 
राहुल ने खुद किया बीच-बचाव
इसके बाद अमजद अली और एसपीजी कमांडो के बीच कहासुनी हो गई और बात बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई. झड़प के चलते रोड शो में अफरा-तफरी मच गई. हंगामा इतना बढ़ गया कि राहुल गांधी को खुद मामला सुलझाने उतरना पड़ा. इसके बाद ही रोड शो आगे बढ़ पाया. 
 
इससे पहले सीतापुर में राहुल गांधी पर रोड शो के दौरान एक युवक ने जूता फेंक दिया था. उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. राहुल ने बीजेपी को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी यूपी चुनावों के मद्देनजर राज्य में अलग-अलग जगहों पर ‘किसान यात्रा’ कर रहे हैं.

Tags

Advertisement