नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उरी आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले शहीदों को सम्मान राशइ देती है, इसी तरह केंद्र सरकार को भी विचार करना चाहिए.
तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली सरकार द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित शहीद उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगत सिंह के नाम पर फाउंडेशन बनाने का प्रस्ताव रखा. दिल्ली सरकार के श्रम एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस शहीद उत्सव का आयोजन स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने की कोशिश है.
इस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित किए जाने से सीमा पर डटे सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा. इस मौके पर ‘शहीद कोष’ नाम से एक वेबसाइट लांच की गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा तैयार वेबसाइट में सभी स्वततंत्र सेनानी व शहीदों का विवरण होगा.