तिरुवनन्तपुरम. कर्नाटक से राज्यसभा सांसद और बिजनेसमेन राजीव चंद्रशेखर को सोमवार के दिन बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) की केरल यूनिट का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उपाध्यक्ष बनने पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि उन्हें हमेशा से लगता रहा था कि केरल की राजनीति को एक अच्छे विकल्प की जरूरत थी.
कोझीकोड में बीजेपी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में एनडीए की केरल यूनिट का पुनर्गठन किया गया, उसी दौरान यह फैसला किया गया. केरल में बीजेपी अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने सोमवार को मीडिया के सामने इस बात का ऐलान किया.
एनडीए एक अच्छा विकल्प
राजीव चंद्रशेखर ने उपाध्यक्ष बनने के बाद कहा, ‘मुझे हमेशा से ऐसा लगता था कि केरल की राजनीति को एक मजबूत विकल्प की जरूरत है. एक ऐसे विकल्प की जरूरत है जिसमें युवा को भी समान अवसर प्राप्त हों और एनडीए बहुत ही मजबूत विकल्प है. मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मैं इसका एक हिस्सा बना औैर मुझे केरल के लिए कुछ करने का मौका मिला. मुझे विश्वास है कि केरल और दक्षिण भारत में बदलाव और विकास दोनों होगा.’
सांसद की जिम्मेदारी भी निभाऊंगा
चंद्रेशेखर ने आगे कहा, ‘मैं बेंगलूरु के सांसद के रूप में अपना फर्ज हमेशा निभाता रहुंगा, हमेशा यहां के और कर्नाटक के लोगों के हित में काम करता रहुंगा. यह नई जिम्मेदारी मुझे केरल के विकास के लिए अलग से दी गई है.’