बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को दी गई सलाह पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि PM मोदी के पाकिस्तान के बारे में की गई बयानबाजी दूसरों को नसीहत और खुद की फजीहत की कहावत को चरितार्थ करती है.
Instead of giving advice to Pak, PM Modi should look at his own govt. There has been no development in their rule: Mayawati on PM's speech pic.twitter.com/n6vQ4t5799
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2016