Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Video: अकाली दल के सरपंच परमजीत सिंह ने गर्भवती नर्स पर बरसाए थप्पड़

Video: अकाली दल के सरपंच परमजीत सिंह ने गर्भवती नर्स पर बरसाए थप्पड़

सिरोमनी अकाली दल के सरपंच परमजीत सिंह और उनके बेटे ने पंजाब में एक नर्स को थप्पड़ मारा है. इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दोनों अपनी सत्ता का रौब दिखाते हुए झाड़ते हुए गर्भवती नर्स तबातोड़ थप्पड़ मार रहे हैं.

Advertisement
  • September 23, 2016 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोगा. सिरोमनी अकाली दल के सरपंच परमजीत सिंह और उनके बेटे ने पंजाब में एक नर्स को थप्पड़ मारा है. इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दोनों अपनी सत्ता का रौब दिखाते हुए झाड़ते हुए गर्भवती नर्स तबातोड़ थप्पड़ मार रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मामला पंजाब के एक प्राइवटे अस्पताल का है, जहां नर्स ने सरपंच को केवल 10 मिनट इंतजार करने को कहा था. बस यही बात सरंपच को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने नर्स की पिटाई कर दी. नर्स को पीठ और हाथ पर चोटें आईं हैं.
 
मामला हुआ दर्ज
इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर अकाली सरपंच सिंह और उसके बेटे गुरजीत सिंह के खिलाफ धारा 323, 451 और 506 तहत मारपीट और इज्‍जत पर हाथ डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन हो रही है.

Tags

Advertisement