मधुबनी. सेल्फी का शौक लोगों को इस कदर चढ़ा है कि वे किसी भी समय, कहीं भी सल्फी लेने से नहीं चुकते. ऐसी ही एक सेल्फी बिहार के कांग्रेस विधायक भावना झा ने ली है. भावना ने उस जगह पर सेल्फी ली है जहां बस हादसे में 35 लोगों की मौत हुई थी.
भावना की सेल्फी पर सोशल मीडिया में बवाल मचा है. उन्होंने सेल्फी को अपने फेसबुक वॉल पर भी शेयर किया था जिसपर लोगों ने उनकी आलोचना की. हालांकि आलोचना के बाद भावना ने फोटो पर हटा दिया है. भावना झा बिहार बेनीपट्टी से कांग्रेस विधायक है.
बवाल होने के बाद भावना ने कहा, ‘मैं घटनास्थल पर पहुंचने वाली प्रतिनिधि थी. मैं राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने गई थी. उसी दौरान कुछ बच्चों की जीद पर मैंने सेल्फी ली.’
बता दें बीते सोमवार को बिहार के मधुबनी में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिर गई थी जिसमें 35 यात्रियों की मौत हो गई थी. इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित कई बड़े नेताओं ने शोक जताया था. नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.