नई दिल्ली. 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को कामयाब बनाने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है.
नई दिल्ली. 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को कामयाब बनाने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है. सूत्रों के अनुसार सियासत को साइड करते हुए पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से मतभेद भूलकर साथ आने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री ने 21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को निमंत्रित किया है. तय कार्यक्रम के अनुसार इस दिन राजपथ पर एक साथ करीब 45 हजार लोग एक साथ योग करेंगे.