नई दिल्ली. आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकरार हर रोज नया मोड़ लेती जा रही हैं. अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कपिल मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फिनलैंड यात्रा रद्द करने को लेकर विरोध जताया है.
कपिल मिश्रा ने एलजी नजीब जंग के नाम खुला पत्र लिखकर सवाल उठाया है. इसके बाद एलजी से ना मिल पाने पर सिलसिलेवार पोस्ट करके ट्वीटर बम फोड़ा है.
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि उपराज्यपाल महोदय ने उनका फोन ब्लॉक कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि देखें कि कैसे एलजी साहब ने कैबिनेट मंत्री का नंबर ब्लॉक कर दिया है. क्यों सर?
इसके अलावा उन्होंने सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए कहा है कि देर रात LG साब ने मनीष जी को फैक्स भेजा, हमे लगा कुछ बहुत urgent होगा. मैं और सत्येंद्र जी दौड़े दौड़े उनके दफ्तर पहुंचे पर वो छुट्टी पर है.
साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि ‘मैंने LG साहब से अपील की है, प्लीज आज दफ्तर आ जाओ, सारे अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, सबकी छुट्टियां रद्द है. अभी छुट्टियां मनाने का टाइम नहीं है’