पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान से कभी जुदा नहीं किया सकता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर कश्मीर भारत-पाक बंटवारे का एक अधूरा अजेंडा है. शरीफ ने भारत का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग पाक में अशांति फैलाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। वहीं सीमा पार से लगातार आ रहे इन भड़काऊ बयानों पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान को करार जवाब दिया है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान से कभी जुदा नहीं किया सकता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर कश्मीर भारत-पाक बंटवारे का एक अधूरा अजेंडा है. शरीफ ने भारत का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग पाक में अशांति फैलाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. वहीं सीमा पार से लगातार आ रहे इन भड़काऊ बयानों पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान को करार जवाब दिया है.
Q: Aapkay ek bayaan say Pakistan ko bohat mirchi lagii lagta hai. Manohar Parrikar: I wont reply on Pak reaction,par mirchi toh Andhra-vaali
— ANI (@ANI_news) June 3, 2015
‘पाक को लगी है आंध्र वाली मिर्ची’: राहील शरीफ के इन बयानों के बाद बुधवार को जब पर्रिकर से पूछा गया, ‘आपके एक बयान से पाकिस्तान को बहुत मिर्ची लगी लगती है’ तो पर्रिकर ने कहा कि वह पाक के बयानों का जवाब नहीं देना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही जोड़ा, ‘पर मिर्ची तो आंध्र वाली लगी है.’