लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. शिवपाल ने गुरुवार देर रात को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और यूपी कैबिनेट के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटे ने भी इस्तीफा दे दिया है.
शिवपाल के इस्तीफे को लेकर कल लखनऊ में संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बोर्ड की मीटिंग में ही इस मामले का हल निकाला जाएगा. शिवपाल के इस्तीफे के बाद उनके घर के सामने समर्थकों की भीड़ जूट गई है और सभी शिवपाल के समर्थन में नारे लगा रहे हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तमाम कोशिशों के बाद भी चाचा-भतीजे के बीच का झगड़ा सुलझने के बजाए और बढ़ गया. दो दिन पहले ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले शिवपाल यादव ने गुरुवार देर रात प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ-साथ यूपी कैबिनेट से भी इस्तीफा दे दिया.
मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को चाचा-भतीजे के बीच का विवाद सुलझाने की पूरी कोशिश की. जहां एक ओर मुलायम ने भाई शिवपाल के साथ बैठक की वहीं बेटे अखिलेश के साथ भी देर रात मुलाकात की.