Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम ‘राजघराने’ में फूट, शिवपाल ने अखिलेश सरकार और यूपी SP अध्यक्ष पद छोड़ा

मुलायम ‘राजघराने’ में फूट, शिवपाल ने अखिलेश सरकार और यूपी SP अध्यक्ष पद छोड़ा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तमाम कोशिशों के बाद भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच का झगड़ा सुलझने के बजाए और बढ़ गया. दो दिन पहले ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले शिवपाल यादव ने गुरुवार देर रात प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ-साथ यूपी कैबिनेट से भी इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
  • September 15, 2016 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तमाम कोशिशों के बाद भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी  प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच का झगड़ा सुलझने के बजाए और बढ़ गया. दो दिन पहले ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले शिवपाल यादव ने गुरुवार देर रात प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ-साथ यूपी कैबिनेट से भी इस्तीफा दे दिया.
 
मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को चाचा-भतीजे के बीच का विवाद सुलझाने की पूरी कोशिश की. जहां एक ओर मुलायम ने भाई शिवपाल के साथ बैठक की वहीं बेटे अखिलेश के साथ भी देर रात मुलाकात की.
 
 
 
रामगोपाल मिले थे अखिलेश से
 
बता दें कि आज सुबह अखिलेश-शिवपाल के बीच का झगड़ा सुलझाने के लिए मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने लखनऊ में अखिलेश से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद रामगोपाल ने कहा था कि अखिलेश को अध्यक्ष पद से हटाना पार्टी की गलती थी.
 
 
शिवपाल मिले मुलायम से
 
जहां एक ओर रामगोपाल ने अखिलेश से मुलाकात की वहीं शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात कुल 45 मिनट तक चली. शिवपाल ने कहा था कि पार्टी में नेताजी के फैसले को न मानने की हिम्मत किसी में नहीं है. 
 
 
अखिलेश मिले शिवपाल से
 
अपने चाचा शिवपाल से चल रहे विवाद के बीच अखिलेश ने आज 20 मिनट के लिए शिवपाल से मुलाकात की. 
 
मुलायम से मिले अखिलेश
 
शिवपाल से मिलने के बाद अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. दोनों की बैठक के बाद ही शिवपाल ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ यूपी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया, हालांकि अखिलेश ने इस्तीफा नामंजूर कर दिया है, लेकिन शिवपाल अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. 
 
क्या है मामला ?
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने जब अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा के शिवपाल सिंह को यह पद दिया उसके कुछ ही घंटों के बाद अखिलेश ने अपने चाचा मंत्री शिवपाल यादव से पीडब्लूडी समेत 7 मंत्रालय वापस ले लिए थे. इसके अलावा बुधवार को जब पार्टी के वरिष्ठ नेता जब दिल्ली में बैठक में व्यस्त थे तब अखिलेश ने 23 जिलों के डीएम के तबादले कर दिए.
 

Tags

Advertisement