Breaking News: मुलायम से मिलने पहुंचे यूपी CM अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव से 20 मिनट मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे हैं. बता दें कि यूपी सरकार में चल रही खींचतान के बीच पार्टी के दो बड़े नेताओं से अखिलेश यादव की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement
Breaking News: मुलायम से मिलने पहुंचे यूपी CM अखिलेश यादव

Admin

  • September 15, 2016 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव से 20 मिनट मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे हैं. बता दें कि यूपी सरकार में चल रही खींचतान के बीच पार्टी के दो बड़े नेताओं से अखिलेश यादव की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जहां एक ओर शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात हुई वहीं दूसरी ओर शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की. शिवपाल ने कहा है कि पार्टी में मुलायम के फैसले को न मानने की हिम्मत किसी में नहीं है. 
 
 
शिवपाल और यूपी सीएम की मुलाकात के पहले मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने भी आज अखिलेश से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अखिलेश को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाना एक गलती थी.
 
गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक है जिससे पहले अखिलेश और शिवपाल के खुले विवाद को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. 
 
क्या है मामला ?
 
उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने जब अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा के शिवपाल सिंह को यह पद दिया उसके कुछ ही घंटों के बाद अखिलेश ने अपने चाचा मंत्री शिवपाल यादव से पीडब्लूडी समेत 7 मंत्रालय वापस ले लिए थे. इसके अलावा बुधवार को जब पार्टी के वरिष्ठ नेता जब दिल्ली में बैठक में व्यस्त थे तब अखिलेश ने 23 जिलों के डीएम के तबादले कर दिए.

Tags

Advertisement