पटना. बीजेपी ने गुरुवार को पटना में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और पत्रकार राजदेव रंजन हत्या का आरोपी शूटर मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार करने की मांग की है. गिरफ्तार की मांग करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राजदेव की हत्या का मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ शहाबुद्दीन का बेहद ही करीबी है.
मोदी ने आगे कहा, ‘कैफ शहाबुद्दीन का करीबी है और पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का मुख्य आरोपी है. हत्या से 7 दिन पहले से ही वह राजदेव पर नजर रख रहा था. उसने राजदेव से 3-4 बार फोन पर बात भी किया था. पुलिस के पास मोहम्मद कैफ के खिलाफ सारे सबूत भी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटों से गुजारिश करुंगा कि वे शहाबुद्दीन को पार्टी से निकालने के लिए अपने पिता से कहें, क्योंकि शहाबुद्दीन को किसी पार्टी में नहीं होना चाहिए.’
बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राजदेव रंजन की हत्या का आरोपी मो. कैफ शहाबुद्दीन के करीब खड़ा है और शहाबुद्दीन की रिहाई का जश्न मना रहा था.