पारिवारिक कलह पर मुलायम बोले- मैं हूं ना!

मुलायम सिंह यादव के कुनबे में फैली अशांति अब सतह पर आ गई है. चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच के विवाद को सुलटाने के लिए अब समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव बीच में आए हैं.

Advertisement
पारिवारिक कलह पर मुलायम बोले- मैं हूं ना!

Admin

  • September 15, 2016 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. मुलायम सिंह यादव के कुनबे में फैली अशांति अब सतह पर आ गई है. चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच के विवाद को सुलटाने के लिए अब समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव बीच में आए हैं. रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि ‘परिवार में कोई कलह नहीं है. अगर कोई विवाद है तो वो दूर हो जाएगा. अगर सीएम खुद फैसले लेते हैं, तो वह अस्‍वाभाविक नहीं. थोड़ी से गलतफहमी हुई है’. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रामगोपाल अपने समझौता फॉर्मूला के साथ लखनऊ में जमे हुए हैं. रामगोपाल यादव ने कहा कि- पार्टी में कलह का कारण बाहरी लोग हैं. इन लोगों ने नेताजी के सीधेपन का फायदा उठाया है. उन्होंने ये भी बताया कि एक-दो दिन के अंदर मुलायम और अखिलेश की मीटिंग होगी और समाधान निकाल लिया जाएगा. मुलायम सिंह अभी लखनऊ से बाहर हैं इसलिए ये मुलाकात हो नहीं पाई. 
 
उधर मुलायम सिंह यादव ने एक बयान जारी कर आश्वासन दिया है कि वो सब ठीक कर देंगे. साथ ही लखनऊ में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाकर उसमें चर्चा की जाएगी. 

Tags

Advertisement