नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी और परिवार के बीच अंदरुनी कलह को देखते हुए पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को तलब किया है. जिसके लिए शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं, साथ ही खबरें आ रही है कि सीएम अखिलेश ने दिल्ली आने में असमर्थता जाहिर की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई उस समय और भी ज्यादा बढ़ गई, जब सीएम अखिलेश यादव ने अपने चाचा मंत्री शिवपाल यादव से पीडब्लूडी समेत 7 मंत्रालय छीन लिये. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव, शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से खफा हो गए जिसके बाद इन्होंने ये कदम उठाया. सीएम के इस कदम से शिवपाल इतने नाराज हो गए कि उनके इस्तीफा की अटकलें भी तेज हो गई.
हालांकि बुधवार की सुबह शिवपाल ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव ) उन्हें जो आदेश देंगे वो उसका पालन करेंगे
मुलायम सिंह के बुलावे पर शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने दिल्ली आने में असमर्थता जताई है. और वो लखनऊ में सरकारी कामों में व्यस्त बताये जा रहे हैं