Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हफ्ते भर में ही क्षत्रिय नेता धनंजय सिंह को मायावती ने पार्टी से निकाला

हफ्ते भर में ही क्षत्रिय नेता धनंजय सिंह को मायावती ने पार्टी से निकाला

बहुजन समाज पार्टी से जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली क्षत्रिय नेता धनंजय सिंह को पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले ही पार्टी से निकाल दिया है. मंडल के जोनल कोआर्डिनेटर राजकुमार कुरील ने इसका ऐलान किया है.

Advertisement
  • September 13, 2016 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी से जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली क्षत्रिय नेता धनंजय सिंह को पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले ही पार्टी से निकाल दिया है. मंडल के जोनल कोआर्डिनेटर राजकुमार कुरील ने इसका ऐलान किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि धनंजय सिंह को 4 सितंबर को ही इलाहाबाद में हुई रैली में बीएसपी में शामिल किया गया था. तब कहा जा रहा था कि पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह और राजा भैया को जवाब देने के लिए मायावती ने यह कदम उठाया था, लेकिन हफ्ते भर में ही धनंजय को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर नया सवाल खड़ा हो गया है.
 
पहले भी हुए थे निष्कासित
 
धनंजय सिंह को मायावती ने पहले भी नौकरानी हत्याकांड मामले में पार्टी से निकाल दिया था, लेकिन 4 सितंबर को दोबारा पार्टी में शामिल किए जाने के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
 
 

Tags

Advertisement