नई दिल्ली. पंजाब चुनावों में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही आम आदमी पार्टी ने किसानों के लिए अपना 31 सूत्रीय चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें कर्ज माफी, पेंशन में बढ़ोतरी के साथ-साथ बिजली मु्फ्त देने के वादे किए गए हैं. बेटी की शादी के लिए 51,000 रुपये और बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये देने की भी घोषणा की है.
आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कंवर संधु ने रविवार को मोगा जिले स्थित बाघा पुराना में किसान रैली के दौरान यह घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.
कंवर संधु ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में आप की सरकार बनी, तो किसानों को दिसंबर 2018 तक कर्जमुक्त और खुशहाल बना दिया जाएगा. इसके लिए पार्टी सर छोटू राम कानून 1934 को दोबारा लागू करेगी। इस कानून के तहत किसानों से मूल राशि से ज्यादा ब्याज वसूल नहीं जा सकता है।
साथ ही संधू ने कहा कि जो किसान ब्याज के तौर पर कर्ज की दुगनी राशि दे चुके हैं, उनका कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उनकी कब्जा की गई संपत्ति भी छुड़ा ली जाएगी. गरीब किसानों और खेत में काम करने वाले श्रमिकों का भी कर्ज माफ होगा. मोहल्ला क्लिनिक की तरह पिंड-क्लिनिक खोलने और फ्री वाई-फाई देने की भी योजना बनाई गई है.
केजरीवाल के अन्य वादे
1. फसल खराब होने पर खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये प्रति महीना दिया जाएगा.
2. प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होने पर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे.
3. किसानों के लिए 12 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी.
4. पिछले एक दशक में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
5. मंडी में फसल लेकर आने के 24 घंटों के अंदर उसे खरीद लिया जाएगा और 72 घंटों के अंदर उसका भुगतान भी कर दिया जाएगा.
6. बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये बैंक में जमा कराए जांएगे और शादी के लिए 51 हजार रुपये दिए जाएंगे.
7. वर्ष 2020 तक स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी.
8. 500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपये किया जाएगा.
9. राज्य में 25 हजार डेयरी फार्म खोले जाएंगे, इसके लिए उनकी पार्टी छूट देगी.
10. दूध, दवाओं और उर्वरकों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा होगी.