Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पंजाब में केजरीवाल के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस और अकाली दल ने लुच्चे, लफंगे, गुडों को अपने साथ बैठा रखा है

पंजाब में केजरीवाल के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस और अकाली दल ने लुच्चे, लफंगे, गुडों को अपने साथ बैठा रखा है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बाकी सभी पार्टियों ने लुच्चे, लफंगे, गुडों को अपने साथ बैठा रखा है. केजरीवाल ने यह बात पंजाब दौरे के आखिरी दिन कही. उन्होंने कहा, ' हमारे हाथ में झाड़ू है, मंत्रियों के खिलाफ शिकायत आई तो बाहर कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने सज्जन कुमार, टाइटलर को या अकाली ने मजीठिया को क्यों बाहर नहीं किया? इन सब ने लुच्चे, लफंगे, गुडों को अपने साथ बैठा रखा है.

Advertisement
  • September 11, 2016 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बाकी सभी पार्टियों ने  लुच्चे, लफंगे, गुडों को अपने साथ बैठा रखा है. केजरीवाल ने यह बात पंजाब दौरे के आखिरी दिन कही. उन्होंने कहा, ‘ हमारे हाथ में झाड़ू है, मंत्रियों के खिलाफ शिकायत आई तो बाहर कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने सज्जन कुमार, टाइटलर को या अकाली ने मजीठिया को क्यों बाहर नहीं किया? इन सब ने लुच्चे, लफंगे, गुडों को अपने साथ बैठा रखा है. बता दें कि केजरीवाल इस वक्त अपने चार दिन के पंजाब दौरे पर हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी है. हमने तीन मंत्रियों को पहले ही बर्खास्त कर दिया है. सत्ता में आ गए तो सुखबीर बादल ने जो 63 फर्जी सीडी बनाई हैं, रोज 2-2 सीडी निकालेंगे.
 
केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में सत्ता में आती है तो सरकार बनने के 2 महीने के अंदर ही अमृतसर साहिब और आनन्दपुर साहिब को पवित्र शहर का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आप की सरकार बनेगी तो तोता सिंह, आदेश प्रताप सिंह कैरो, विक्रम मजीठिया, सुखबीर बादल पर मुकदमा चलाया जाएगा और  उन्हें जेल भेजा जाएगा. संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी.
 
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विक्रम मजीठिया पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मजीठिया 4 महीने में तुम मुझे गिरफ्तार करलो या फिर 4 महीने बाद मैं तुम्हें गिरफ्तार करुंगा.’ इतना ही नहीं केजरीवाल ने कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भी निशाने में लेते हुए कहा, ‘मैंने कहा बादलों को जेल भेजूंगा तो कैप्टेन ने कहा मैं केजरीवाल को पंजाब से बाहर भेजूंगा. कैप्टेन अमरिंदर को क्यों मिर्ची लगी? अकाली, बीजेपी, कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं.’
 
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब बदल रहा है, इंकलाब शुरु हो चुका है. अगर अकाली-कांग्रेस को वोट दिया तो आज के बच्चे आपको माफ नहीं करंगे
 
किसान नहीं करेंगे आत्महत्या
 
केजरीवाल ने कहा कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो किसी भी किसान को आत्महत्या नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा, ‘किसानों को 20 हजार एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा, लगत के हिसाब से मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2020 तक स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी, यानि लागत का 50% मुनाफा मिलेगा. 
 
हर गांव में पिंड क्लिनिक
 
केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर पंजाब के हर गांव में पिंड-क्लिनिक खोलने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि बादलों की बसें जब्त करके बेरोजगार युवकों को दी जाएगी. चिट फंड कम्पनी के पैसे जब्त करेंगे. युवकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे.’
 
उन्होंने कहा कि नशा खरीदने वालों पर नहीं बल्कि बेचने वालों पर केस होगा. खरीदने वाले पर हुए झूठे मुकदमे वापस होंगे.

Tags

Advertisement