Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 11 साल बाद जेल से छूटा शहाबुद्दीन, काफिले संग सिवान रवाना

11 साल बाद जेल से छूटा शहाबुद्दीन, काफिले संग सिवान रवाना

बिहार की भागलपुर जेल से हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन बाहर निकल आया है. शहाबुद्दीन को आज जेल से रिहा किया गया. बाहुबली शहाबुद्दीन को रिसीव करने के लिए कई विधायक पहुंचे हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में लोग भी पहुंचे हैं और सैकड़ों कारों का काफिला भी मौजूद है.

Advertisement
  • September 10, 2016 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. बिहार की भागलपुर जेल से हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन बाहर निकल आया है. शहाबुद्दीन को आज जेल से रिहा किया गया. बाहुबली शहाबुद्दीन को रिसीव करने के लिए कई विधायक पहुंचे हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में लोग भी पहुंचे हैं और सैकड़ों कारों का काफिला भी मौजूद है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जेल से रिहा होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में शहाबुद्दीन ने कहा कि वह अपनी छवि नहीं बदलना चाहता है. साथ ही शहाबुद्दीन ने यह भी उसे राजनीतिक षड़यंत्र के तहत जेल में डालने का आरोप लगाया. बता दें कि काफी गाड़ियां सीवान सहित राज्य के दूसरे जिलों में भागलपुर पहुंची थी.  
 
बता दें कि 11 साल से जेल में बंद शहाबुद्दीन को इसी साल पत्रकार हत्याकांड में नाम आने के बाद सीवान से भागलपुर जेल भेजा गया था. उस वक्त भी लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ शहाबुद्दीन जेल पहुंचा था. बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह की हत्या के केस में शहाबुद्दीन को जमानत दी थी. 
 

Tags

Advertisement