Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सेक्स रैकेट चला रहा नरेंद्र मोदी आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार

सेक्स रैकेट चला रहा नरेंद्र मोदी आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी आर्मी ब्रिगेड' के साथ-साथ सेक्स रैकेट चलाने वाले टीनू जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीनू बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर अपनी धौंस जमाता था.

Advertisement
  • September 9, 2016 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ग्वालियर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘मोदी आर्मी ब्रिगेड’ के साथ-साथ सेक्स रैकेट चलाने वाले टीनू जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीनू बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर अपनी धौंस जमाता था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
टीनू जैन की पहुंच बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं तक है. मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित से लेकर स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे जैसे नेताओं के साथ इसकी फोटो हैं. टीनू यह संगठन एक दो दिन से नहीं, बल्कि कई सालों से चला रहा है.
 
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
गुप्त सूचना के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने टीनू को आपत्तिजनक हालत में डीबी सिटी के एक स्पा से गिरफ्तार किया है. टीनू के साथ स्पा मालिक सहित 2 महिलाओं और उसमें काम करने वाले 4 लड़कों की भी गिरफ्तारी हुई है.
 
वहीं सबसे मजेदार बात यह है कि गिरफ्तारी से पहले टीनू ने फेसबुक पोस्ट अपडेट किया था, जिसमें लिखा है, मैं जैसा भी सामने हूँ खड़ा, मुझे कुछ छुपाने की आदत नहीं.’
 
हालांकि टीनू की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा है कि वे टीनू को जानते तक नहीं हैं.

Tags

Advertisement