केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की प्री-प्लान- मनीष सिसोदिया

दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने हमला करवाया है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी की पुलिस ने पहले बीजेपी को बताया सुरक्षा नहीं दी जायेगी फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया.

Advertisement
केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की प्री-प्लान- मनीष सिसोदिया

Admin

  • September 8, 2016 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने हमला करवाया है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी की पुलिस ने पहले बीजेपी को बताया सुरक्षा नहीं दी जायेगी फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वहीं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मे अपने एक ट्वीट में कहा, ‘CM के खिलाफ कोई बड़ी साजिश चल रही है. दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की होती रही और वो मूकदर्शक बनी रही. चैनलों के कैमरे पहले से बुलाये गए थे. जाहिर है सब कुछ प्री-प्लान था.’
 
मनीष सिसोदिया ने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘क्या वजह है कि कल शाम से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी और CM ऑफिस द्वारा आगाह करने के बाद भी ये हुआ? मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर अरविंद केजरीवाल? क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी.’
 
बता दें कि केजरीवाल आज से 4 दिनों के पंजाब दौरे पर हैं. आज सुबह पंजाब रवाना होने से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की हुई. रिपोर्ट में मुताबिक इमनें बीजेपी महिला कार्यकर्ता शामिल थी.

Tags

Advertisement