Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP से निकाले गए दयाशंकर सिंह ने फिर दिया मायावती पर अभद्र बयान

BJP से निकाले गए दयाशंकर सिंह ने फिर दिया मायावती पर अभद्र बयान

उत्तर प्रदेश से बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिह ने एक बार फिर से बसपा सूप्रीमों मायावती पर अभद्र टिप्पणी की है. इस बार उनकी जुबान इतनी फिसल गई कि उन्होंने मायावती की तुलना कुत्ते से कर डाली है.

Advertisement
  • September 5, 2016 5:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मैनपुरी. उत्तर प्रदेश से बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिह ने एक बार फिर से बसपा सूप्रीमों मायावती पर अभद्र टिप्पणी की है. इस बार उनकी जुबान इतनी फिसल गई कि उन्होंने मायावती की तुलना कुत्ते से कर डाली है. हालांकि बाद में सफाई देते हुए वो अपने बयान से ही मुकर गए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दयाशंकर ने रविवार को मैनपुरी में एक सभा संबोधित करते हुए कहा कि ”मायावती एक डरपोक महिला है, मायावती उस कुत्ते जैसी है जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते है और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते है.”
 
‘हमने मायावती को कुत्ता नहीं कहा’
हालांकि बाद में उन्होंने मामले में सफाई देते हुए उन्होंने मायावती की तुलना कुत्ते से करने के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हमने मायावती को कुत्ता नहीं कहा, बल्कि ये कहा कि मायावती और उनके नेता हमें कुत्ता बताते है.’
 
BJP से निष्कासित
बता दें कि इससे पहले भी दयाशंकर मायावती पर अभद्र टिप्पणी की है. इतना ही नहीं इसके कारण बीजेपी ने उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था. 

Tags

Advertisement