Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महिलाओं के शोषण को लेकर AAP विधायक की केजरीवाल को चिट्ठी

महिलाओं के शोषण को लेकर AAP विधायक की केजरीवाल को चिट्ठी

सेक्स स्कैंडल में फंसे आप के नेता संदीप कुमार को लेकर पार्टी के आपसी कलह अब खुलकर सामने आ रहे हैं. रविवार को पार्टी के विधायक कर्नल देवेन्द्र सहरावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिठ्ठी लिखकर आप विधायकों के खिलाफ ही हल्ला बोला है.

Advertisement
  • September 5, 2016 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सेक्स स्कैंडल में फंसे आप के नेता संदीप कुमार को लेकर पार्टी के आपसी कलह अब खुलकर सामने आ रहे हैं. रविवार को पार्टी के विधायक कर्नल देवेन्द्र सहरावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिठ्ठी लिखकर आप विधायकों के खिलाफ ही हल्ला बोला है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या लिखा है चिठ्ठी में?
 सहरावत ने चिठ्ठी लिखकर कुछ बड़े नेताओं पर पार्टीं की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. सहरावत ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिठ्ठी लिखकर कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ में लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पंजाब में चुनावी टिकट के बदले महिलाओं का शोषण किए जाने की परेशान करने वाली खबरें भी सुनी हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि पार्टी के अंदर इन नेताओं की एक चौकड़ी है, जो पार्टी की छवि को खराब कर रही है. जिससे सख्ती से निपटा जाना जरूरी है.
 
आशुतोष पर भी निशाना
इसके अलावा उन्होंने संदीप कुमार को लेकर आप नेता आशुतोष के ब्लॉक पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आशुतोष ने जो तर्क दिए हैं, वो पार्टी के सिद्धांतों से मेल नहीं खाते हैं.

Tags

Advertisement