Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BSP को तोड़ने का बड़ा प्लान, स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले BJP प्रदेश अध्यक्ष

BSP को तोड़ने का बड़ा प्लान, स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले BJP प्रदेश अध्यक्ष

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) को तोड़ने वाला बड़ा प्लान तैयार किया है. प्रदेश BJP अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य हाल ही में BSP को छोड़ BJP में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के घर जाकर मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान BSP के कई बागी विधायक भी मौजूद थे.

Advertisement
  • September 4, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) को तोड़ने वाला बड़ा प्लान तैयार किया है. प्रदेश BJP अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य हाल ही में BSP को छोड़ BJP में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के घर जाकर मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान BSP के कई बागी विधायक भी मौजूद थे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि दूसरे दलों के 10 वर्तमान और पूर्व विधायक BJP में अब तक शामिल हो चुके हैं. जबकि ऐसे ही 20 और विधायकों की लिस्ट पार्टी के पास है. इन्हें एक साथ BJP में शामिल किए जाने की तैयारी थी लेकिन पार्टी कैडर का बागी मूड भांपते ही इनका इरादा बदला गया और अब धीरे-धीरे इन्हें पार्टी शामिल करवाया जाएगा.
 
BJP के भीतर नए आयातित नेताओं को लेकर एक बेचैनी दिख रही है. क्योंकी BJP के कार्यकर्ताओं को लगता है कि 5 सालों तक सड़कों पर लड़ने के लिए वो थे, वहीं अब जब टिकट की बारी आई तो उन्हीं नेताओं के हाथ जा रही है, जिनसे वो लड़ते आए हैं. 

Tags

Advertisement