Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • संदीप कुमार को ‘आप’ ने पार्टी से किया सस्पेंड

संदीप कुमार को ‘आप’ ने पार्टी से किया सस्पेंड

अश्लील सीडी कांड में फंसे अरविंद केजरीवाल के पूर्व कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार को जांच पूरी होने तक पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले संदीप को केजरीवाल ने कैबिनेट से बर्खास्त किया था.

Advertisement
  • September 3, 2016 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. अश्लील सीडी कांड में फंसे अरविंद केजरीवाल के पूर्व कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार को जांच पूरी होने तक पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले संदीप को केजरीवाल ने कैबिनेट से बर्खास्त किया था.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

अश्लील सीडी सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने महिला और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त कर दिया था. केजरीवाल ने संदीप कुमार को पद से हटाने की घोषणा करते हुए कहा था कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता से समझौता नहीं किया जा सकता.
 
कौंन हैं संदीप कुमार ?
 
संदीप कुमार दिल्ली के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री थे. संदीप 2015 में दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने. 2013 में भी संदीप ने चुनाव लड़े थे लेकिन वो हार गए. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली है.
 
अरविंद केजरीवाल के साथ 2012 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में काम कर चुके हैं. आपत्तिजनक सीडी में दिल्ली के महिला विकास मंत्री संदीप कुमार दो अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं.

Tags

Advertisement