नई दिल्ली. बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सत्तारूढ़ जेडी (यू) को चुन सकती है और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार का समर्थन भी कर सकती है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मसले पर मुलाक़ात भी की है. हालांकि, यह सब आरजेडी-जेडी (यू) गठबंधन की संभावना पर निर्भर करेगा.
जनता परिवार के दोनों घटकों जेडी (यू) और आरजेडी में चुनाव से पहले विलय की संभावना खत्म हो गई है और दोनों दल गठबंधन को लेकर बात कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के रुख से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर दबाव बढ़ सकता है. राज्य के कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से कहा, ‘हमें विश्वास है कि आरजेडी और जेडी (यू) विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन करेंगे, लेकिन अगर गठबंधन नहीं होता है तो कांग्रेस इस बार नीतीश कुमार के साथ जा सकती है.’ कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राज्य कांग्रेस के प्रमुख अशोक चौधरी ने शनिवार को नई दिल्ली में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें बिहार में जमीनी हकीकत की जानकारी दी थी. सूत्रों के मुताबिक, ‘चौधरी ने राहुल को सुझाव दिया है कि अगर आरजेडी-जेडी (यू) का गठबंधन नहीं होता तो कांग्रेस को नीतीश के साथ जाना चाहिए. पार्टी हाई कमान से मिल रहे संकेतों से पता चल रहा है कि कांग्रेस इस बार जेडी (यू) को प्राथमिकता देगी.’
IANS से भी इनपुट
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…