Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा 31 अगस्त से

राहुल गांधी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा 31 अगस्त से

31 अगस्त से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर रहेंगे. इन तीन दिनों के दौरे के दौरान राहुल गांधी काफी व्यस्त रहने वाले हैं. इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ता और आमजनो से मुलाक़ात भी करेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे के दौरान राहुल अमेठी के लिए कई योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
  • August 28, 2016 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 31 अगस्त से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर रहेंगे. इन तीन दिनों के दौरे के दौरान राहुल गांधी काफी व्यस्त रहने वाले हैं. इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ता और आमजनो से मुलाक़ात भी करेंगे.  रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे के दौरान राहुल अमेठी के लिए कई योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राहुल 31 अगस्त से 2  सितम्बर तक अमेठी में रहेंगे. इस बारे में सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल 31 अगस्त को अमेठी पहुंचेंगे। एक सितंबर को वह जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि अभी जनसभा स्थल तय नहीं हुआ है.
 
इस सभा के बाद राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर आने वाले विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में बातचीत कर जानकारी लेंगे. इन सब कार्यक्रमों के अलावा राहुल स्थानीय लोगों की परेशानियों को जान कर उन्हें हल करने का भी प्रयास करेंगे.  
 
 

Tags

Advertisement