Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उदयपुर में मोदी सरकार और बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड चेक करेंगे RSS के नेता

उदयपुर में मोदी सरकार और बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड चेक करेंगे RSS के नेता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े तमाम तरह के संगठनों के बड़े नेता उदयपुर में 8 और 9 सितंबर को मिल रहे हैं जहां वो नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज और अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.

Advertisement
  • August 27, 2016 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े तमाम तरह के संगठनों के बड़े नेता उदयपुर में 8 और 9 सितंबर को मिल रहे हैं जहां वो नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज और अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
संघ के संगठनों की समन्वय बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ के तमाम बड़े नेता व संघ के आनुषंगिक संगठनों के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और सह संगठन मंत्री हिस्सा लेंगे. बीजेपी की तरफ से इस बैठक में संगठन मंत्री रामलाल के अलावा सभी सह संगठन मंत्री हिस्सा लेंगे. 
 
आरएसएस सूत्रों के मुताबिक दो दिन की इस बैठक में सरकार और पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के अलावा चुनावी राज्यों में संगठन की रणनीति पर भी चर्चा होगी. संघ उत्तर प्रदेश के चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Tags

Advertisement