पंजाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक सुच्चा सिंह को बाहर पार्टी से बाहर कर दिया गया है. उन पर टिकट के बदले रिश्वत लेने का आरोप था. इस पर आज फैसला पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर कमिटी) ने सुनाया. इस से पहले सुच्चा सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम कर भड़ास निकाली थी.
#FLASH AAP PAC removes Sucha Singh Chotepur from Punjab AAP Convener’s post.
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016