आज भी नेताओं की छवि लोगों के मन में कुछ ख़ास अच्छी नहीं होती लेकिन राजनेताओं में कुछ ऐसे भी अपवाद भी हैं जिन्हें लोग ना सिर्फ अच्छा मानते हैं बल्कि राजनेताओं की बिरादरी से ही अलग मान लेते हैं. ऐसा ही कुछ सुषमा स्वराज के साथ भी हुआ जब ट्विटर पर उनसे किसी ने यह पूछ लिया कि क्या वह वाकई में असली है?
@SushmaSwaraj are you real? Just checking. You don’t meet requirement of being Indian politician. You are concerned about us(Indians).
— Sumant balgi (@sumantbalgi) August 23, 2016
Please do not have such notions. Indian politicians are sensitive and very helpful. https://t.co/9U0Rdxvn8q
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 23, 2016