• होम
  • राजनीति
  • अरे! ट्विटर पर यह क्या पूछ लिया सुषमा स्वराज से?

अरे! ट्विटर पर यह क्या पूछ लिया सुषमा स्वराज से?

आज भी नेताओं की छवि लोगों के मन में कुछ ख़ास अच्छी नहीं होती लेकिन राजनेताओं में कुछ ऐसे भी अपवाद भी हैं जिन्हें लोग ना सिर्फ अच्छा मानते हैं बल्कि राजनेताओं की बिरादरी से ही अलग मान लेते हैं. ऐसा ही कुछ सुषमा स्वराज के साथ भी हुआ जब ट्विटर पर उनसे किसी ने यह पूछ लिया कि क्या वह वाकई में असली है?

  • August 25, 2016 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आज भी नेताओं की छवि लोगों के मन में कुछ ख़ास अच्छी नहीं होती लेकिन राजनेताओं में कुछ ऐसे भी अपवाद भी हैं जिन्हें लोग ना सिर्फ अच्छा मानते हैं बल्कि राजनेताओं की बिरादरी से ही अलग मान लेते हैं. ऐसा ही कुछ सुषमा स्वराज के साथ भी हुआ जब ट्विटर पर  उनसे किसी ने यह पूछ लिया कि क्या वह वाकई में असली है? 
 
सुमंत बालगी नाम के शख्स ने यह ट्वीट किया और पूछा कि ‘मैं बस जानना चाहता हूं कि आप असली हैं या नहीं. दरअसल आपके गुण भारतीय नेताओं की छवि से मेल नहीं खाती क्योंकि आपको हमारी वाकई में परवाह है.
 
इस पर सुषमा स्वराज ने जवाब  देते हुए कहा कि ‘कृपा कर ऐसी कोई भावना आप अपने मन में ना रखें. भारतीय राजनेता बहुत ही संवेदनशील  और मदददगार होते हैं.’
 
बता दे कि सुषमा स्वराज ट्विटर के जरिये भारत और भारत से बाहर बसे भारतीयों की मदद करने के लिए खासा प्रसिद्ध रही हैं. 
 
 

Tags